भारतीय युवा कांग्रेस ने की एसपी से शिकायत: कहा- जुए-सट्टे के कारोबार चल रहे, अवैध खनन और अवैध शराब बिक रही

[ad_1]

नरसिंहपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती ज्ञापन देते हुए बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर जुए के अड्डे व सट्टे के कारोबार चल रहे हैं। अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है। यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। इस स्थिति में तत्काल सुधार की जरूरत है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नरसिंहपुर जिले में अनेक थाना क्षेत्रों में जगह बदल-बदल कर लाखों रूपयों के जुए के फड़ संचालित हो रहे हैं और इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर लगातार मिल रही है। अब तक बड़ी कार्रवाई नही हुई। यही स्थिति सट्टे के अड्डों की है। पूर्व में जिन्हें सट्टा पर्ची काटते पाया गया है वह पुनः इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध खनन किए जाने की खबरें वाट्सएप ग्रुपों में आ रही हैं।

खनिज विभाग व पुलिस विभाग अवैध खनन पर रोक नही लगा पा रहा है। नशे के अवैध व्यापार और गांव-गांव और वार्ड-वार्ड बिक रही अवैध शराब पर भी अकुंश नहीं लगा पा रहा है जबकि जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों से ग्रामीण और वार्डवासी इस पर कार्रवाई किए जाने की लगातार मांग करते आ रहे।

ऐसे सभी अवैध कार्यों की वजह से जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी कहीं न कहीं कर्तव्यनिष्ठा से विमुख नजर आ रहे हैं। जिसके चलते अवैध कार्य करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

जिसका नतीजा आमगांव चौकी में अवैध वसूली व थाना तेदूखेड़ा में सामने आये घटनाक्रम से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में पुलिस और कानून व्यवस्था के प्रति आमजनों का विश्वास बना रहे इसके लिए विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button