रीवा में लाड़ली लक्ष्मी पथ का उद्घाटन: बेटियों के जन्म पर अब होता है उत्सव, गाए जाते हैं मंगल गीत: राजेन्द्र शुक्ल

[ad_1]
रीवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

MP स्थापना दिवस के अवसर पर बेटियों के सम्मान में गुप्ता पेट्रोल पम्प से केन्द्रीय विद्यालय तक की सड़क को लाड़ली लक्ष्मी पथ घोषित किया है। सांसद जनार्दन मिश्र और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पथ का लोकार्पण कर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी देखी है। इसके बाद बेटियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटियों के उत्थान के लिए 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। आज हर परिवार बेटा और बेटी दोनों को समान गौरव के साथ लालन-पालन करता है। बेटियां धैर्य, शौर्य तथा आत्मोत्सर्ग का रूप हैं। अब अभिभावक अपने बेटियों की पढ़ाई और कॅरियर की पूरी चिंता करते हैं। उन्होंने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।
विधायक ने कहा कि कभी ऐसा भी समय था जब बेटी के जन्म पर मातम और बेटे के जन्म में खुशी मनाई जाती थी। लेकिन अब समय बदल गया है। अब बेटियों के जन्म पर भी उत्सव होते हैं और मंगल गीत गाए जाते हैं। हमारी प्राचीन परपंरा नारियों को पूजने की रही है। जहां नारियों का सम्मान होता है वही देश विकास करता है।
समारोह में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण तथा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं ने समाज में बेटियों के लिए विकास के द्वार खोल दिए हैं। कन्या पूजन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को सम्मान और विकास के अवसर दिए हैं।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बेटियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज रीवा शहर की एक सड़क और एक पार्क का नाम लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम हुआ है। यह सबके लिए गौरव की बात है। हमारी बेटियां परिवार को जन्नत की तरह सुख देती हैं।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति कन्या परिसर की छात्राओं ने बेटियों का वंदन करने वाले लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने मनोहारी योगाभ्यास प्रस्तुत किया। बिलाबांग स्कूल की छात्राओं ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
समारोह में किड्स वर्ल्ड स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय तथा गोलवलकर कालेज की छात्राओं ने बेटियों के सम्मान तथा विकास से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में महिला पुलिस अधिकारियों ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई। समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
समारोह में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, संतोष सिंह सिसोदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और लाड़ली लक्ष्मी बेटियां शामिल हुईं।
Source link