छठमय हुआ नर्मदा का तट: जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, 36 घंटे के कठिन व्रत का कल होगा समापन

[ad_1]
नर्मदापुरम34 मिनट पहले
सेठानी घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
सूर्य देवता और आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मां गंगा के तट की तरह ही मां नर्मदा का सेठानी घाट छठमय हो गया।
उत्तर भारत के निवासरत परिवारों ने नर्मदा नदी के किनारे जल में खड़े होकर सूर्यदेवता की आराधना की। उन्हें प्रणाम कर अर्घ्य दिया गया। सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस छठ महापर्व का समापन होगा। भास्कर देवता और छठी मईया से महिलाओं ने पति और बेटे की लंबी आयु की कामना की।

सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, बुदनी घाट, इटारसी में बड़ी संख्या में उत्तर भारत के निवासरत परिवार पहुंचे। उन्होंने सूर्यदेवता की जल में खड़े होकर आराधना की।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us