रात में घर खाली कराने पहुंचे 20-25 बदमाश: परिवार से की मारमीट, सामान फेंककर शुरू दिया अवैध निर्माण

[ad_1]

सिंगरौली23 मिनट पहले

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात एक परिवार से जमकर मारपीट की गई। इस दौरान 20-25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले परिवार से मारपीट की, फिर सामान फेंककर यहां अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया। परिजन उन्हें ऐसा नहीं करने से रोकने की कोशिश करते रहे। आखिरकार सूचना पर पहुंची 3 थानों की पुलिस ने हंगामा शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने 5 नामजद आरोपी और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह है मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यनगर बैढ़न मुख्य मार्ग पर राजकमल होटल के पास श्रीनाथ सोनी (54 वर्ष) 1985 से पट्टे की जमीन पर बने मकान पर काबिज है। वे यहां रहकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। लेकिन, 2013 में दलालों की इस बेशकीमती जमीन पर नजर पड़ी। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की बिक्री शहर के एक बड़े व्यापारी के नाम कर दी। यह मामला अभी न्यायालय में ही चल रहा है, और किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई है। इसी बीच शनिवार की आधी रात श्रीनाथ सोनी के घर में 20 से 25 लोग आए, और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। साथ ही घर में रखा सामान फेंकने लगे। दबंग इतने पर ही नहीं रूके घर के सामने दुकान का सामान हटाकर अवैध निर्माण करने लगे। जिसके बाद श्रीनाथ सोनी और उनका परिवार सड़क पर आकर लोट गए। इस हाई वोल्टेज हंगामे के बीच घंटों मार्ग बाधित रहा। 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह दबंग वहां से भागे, पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया।

5 लोगों पर FIR दर्ज

मामले में 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button