फिर बोर्ड टैक्स का टेरर: कारोबारियों को नोटिस थमाकर जुर्माने की धौंस,सभी को यह नोटिस जारी किए गए कि 3 फीट ऊंचाई से ज्यादा का बोर्ड वह नहीं लगा सकते

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Intimidation Of Fine By Issuing Notices To Businessmen, Notices Were Issued To All That They Cannot Put A Board Of More Than 3 Feet Height
इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- उन्होंने व्यापारियों के लिए एक वर्कशॉप करवाने की भी बात कही थी, ताकि कोई भ्रम न रहे
तीन फीट से ज्यादा ऊंचा बोर्ड लगाने पर व्यापारियों से टैक्स वसूली के लिए नगर निगम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। महापौर के आदेश के बावजूद कारोबारियों को नोटिस थमाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर जुर्माने की धमकी दी जा रही है, जबकि तय किया था कि दिवाली के बाद बैठक होगी। उसके बाद ही वसूली होगी। पिछले दिनों अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारिक संगठन सहित कई व्यापारियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सामने निगम की वसूली के विरोध में आवाज उठाई थी।
दिवाली के ठीक पहले बड़ी संख्या में लोगों को नोटिस जारी हुए थे, जिसमें उन्हें खुद के नाम का बोर्ड लगाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन के लिए कहा था। सभी को यह नोटिस जारी किए गए कि 3 फीट ऊंचाई से ज्यादा का बोर्ड वह नहीं लगा सकते हैं। किसी को इससे बड़ा बोर्ड लगाना है तो उन्हें निगम में रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ कलेक्टर गाइडलाइन के तहत सालाना 4 प्रतिशत शुल्क भी जमा करवाना होगा। इस पर महापौर ने सभी को आश्वासन दिया था कि दिवाली के बाद सभी के साथ बैठक की जाएगी। इसमें सहमति के बाद ही किसी भी तरह के शुल्क को लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों के लिए एक वर्कशॉप करवाने की भी बात कही थी, ताकि कोई भ्रम न रहे।
Source link