रास्ते मे पकड़कर महिला से की छेड़छाड़: थाने में नहीं हुई सुनवाई, एसपी से दर्ज कराई शिकायत, महिला बोली – बनाना चाहता है शारीरिक संबंध

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • No Hearing In Police Station, Complaint Lodged With SP, Woman Bid Wants To Have Physical Relationship

शिवपुरी5 मिनट पहले

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मजरा चिनखारी गांव की रहने वाली महिला के साथ युवक ने उस वक्त छेड़खानी कर दी जब वह बकरी चराकर अपने घर वापस आ रही थी। महिला ने इसकी शिकायत भौंती थाना में दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने शनिवार को इसकी एक और शिकायत एसपी से भी दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला के अनुसार वह बीते रोज अपने गांव मजरा चिनखारी से बकरियों को चराने घर से दोपहर को निकली थी। शाम को जब वह अपने घर बकरियों को लेकर वापस आ रही थी। इसी दौरान सलैया निवासी कल्ला ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो कल्ला ने कट्टा तान दिया और शिकायत ना करने की बात कही।

पीड़ित महिला ने बताया की कल्ला उस पर गंदी निगाहें रखता है वह उसके साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। इसके लिए वह कई दिनों से उसका पीछा कर रहा है। घर पहुंच कर उसने सारा घटनाक्रम अपने पति को बताया था। इसकी शिकायत भौंती थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी पर कार्यवाही चाहती है पीड़ित महिला का कहना है कि उसे व उसके पति और बच्चों को कल्ला से जान का खतरा बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button