उधारी में काम करना युवक को पड़ा महंगा: मेहनताना मांगने पर मिली मार, युवक न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रहा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Got Hit For Demanding Remuneration, Young Man Was Stumbling From Door To Door In The Hope Of Justice
विदिशा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में एक युवक को उधारी में काम करना महंगा पड़ गया जब युवक ने अपने काम के बदले मेहनताना मांगा तो संबंधित ने उसके साथ मारपीट कर दी और रुपए ना देकर उसके साथ मारपीट कर दी अब युवक अपने परिवार के साथ न्याय की आस में पुलिस के चक्कर लगा रहा है।
दरअसल वाटर पार्क के यहां रहने विजय कुशवाहा वेल्डिंग का काम करते हैं। उनका आरोप है कि चौकसे वेयरहाउस के मालिक राजुल चौकसे ने उनसे वेयर हाउस में वेल्डिंग का काम कराया था।वेल्डिंग काम का जो मेहनताना हुआ था उसमें से उस युवक को साढ़े 5 लाख रुपए तो मिल गए लेकिन 2 लाख रुपए वेयर हाउस मालिक ने उसे नहीं दिए जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया है उसने बाजार से उधारी में सामान लेकर वेयरहाउस में काम किया था। 4 महीने पहले काम पूरा हो गया था तो वेयरहाउस मालिक बाकी के रुपए देने में आनाकानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब वह अपने रुपए लेने के लिए वेयरहाउस गया तो उसके साथ मारपीट कर दी गई।
शिकायत करने के लिए सिविल लाइन थाने में गया था, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। इसी कारण से वह अपने परिवार के साथ एडिशनल एसपी समीर यादव के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था। पीड़ित युवक ने एडिशनल एसपी से सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मियों की शिकायत और उसके रुपए दिलाने की मांग की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत आई है जांच की जाएगी। पीड़ित युवक को न्याय दिलाया जाएगा।
Source link