कलेक्टर ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित: MP स्थापना दिवस के तीसरे दिन नगरीय निकायों में चला विशेष साफ-सफाई अभियान

[ad_1]
रीवा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तीसरे दिन नगरीय निकायों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम की नाला गैंग द्वारा वार्ड क्रमांक 2 स्थित निपनिया बस्ती की नालियां एवं निपनिया तालाब की साफ-सफाई की। नाला गैंग के सफाई कर्मियों ने वार्ड क्रमांक 15 की अकोला बस्ती में नाला व नालियों की सफाई की।
स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को साल में 365 दिन नगर की साफ-सफाई के लिए निरंतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है। नगर निगम के सफाई गोदाम में आयोजित समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प और निगमायुक्त मृणाल मीणा ने सफाई कर्मियों को पुष्पहार पहनाया। इसके बाद उपहार देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रीवा शहर तेजी से विकसित हो रहा है। नगर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने में प्रत्येक नगरवासी अपना योगदान दें। क्योंकि सभी के प्रयास से ही अच्छा नगर बन सकता है। आज सफाई कर्मियों की मेहनत और लगातार प्रयासों से ही नगर और हम सबके गली मोहल्ले साफ सुधरे रहते हैं। ये सफाई कर्मियों की मेहनत है।
स्वच्छता के लगातार प्रयासों के कारण रीवा नगर निगम की रैंकिंग इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त की है। ऐसे में नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी भागीरथी गौर और मुरारी कुमार सहित सभी सफाई दरोगा व सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
Source link