23 सेकेंड में एक्टिवा चोरी, VIDEO: CCTV में कैद होने के डर से गाड़ी को 800 मीटर दूर छोड़कर भागे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Unknown Miscreants Carried Out The Incident, For Fear Of Being Imprisoned In CCTV, Ran Away Leaving The Car 800 Meters
उज्जैन22 मिनट पहले
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी चंद सेकेंड में एक्टिवा गाड़ी को चुरा कर ले गया। इस दौरान उसके साथ दो अन्य युवक भी नजर आ रहे हैं। शिकारी गली में हुई गाड़ी चोरी की घटना दूसरी बार हुई है।
शहर के शिकारी गली में रहने वाले वसीम नागौरी ने बताया की दो दिन पहले रात में तीन युवकों ने घर के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी को चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें तीन युवक सीसीटीवी कैमरे से नजर बचाकर गाड़ी को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान एक एक्टिवा पर युवक बैठता है और कुछ ही सेकेंउ में एक्टिवा गाड़ी को चुराकर रफूचक्कर हो जाता है।
नागौरी ने बताया की इसी तरह घटना उनके यहां पर दूसरी बार हुई है। इससे पहले भी चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गए थे। इसका आज तक पता नहीं चला है। रात में एक्टिवा चोरी करने के प्रयास में तीन लोग आधे घंटे तक गाड़ियों के ताले तोड़ते रहे। एक स्कूटी का लॉक तोड़ने के बाद घर से 800 मीटर दूर जाकर खड़ी कर दी।
Source link