Chhattisgarh

सुकमा : ढाई लाख लोगों की मलेरिया जांच का लक्ष्य, 782 दल गठित

सुकमा, 4 दिसंबर। मलेरिया मुक्त सुकमा बनाने का अभियान के तहत सातवें चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 782 दल के सदस्य जिले भर में लगभग 2.6 लाख से अधिक की जनसंख्या का मलेरिया जांच करेंगे। मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें त्वरित इलाज भी मुहैया कार्य जायेगी। अभियान के दौरान किट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग होगी और उन्हें पुन: जांचा जायेगा। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान में धुर नक्सल प्रभावित ग्राम सिलगेर में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मलेरिया जांच की।

सीएमएचओ डॉ. महेश शांडिल्य ने बताया की पहुंच विहीन क्षेत्र होने के कारण सिलगेर पहुंचे में बाधाएं तो रही, लेकिन जिलेवासियों तक स्वास्थ्य सुविधाओं सुनिश्चित करने के लिया प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। ग्रामीणों ने भी मलेरिया जांच करवाने में हमारा पूरा सहयोग किया। उन्होने बताया कि सिलगेर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है, जिसका संचालन भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button