खंडवा में भेड़ चरा रही महिला डूबी, मौत: पानी भरने कुएं पर गई, बाल्टी खींचने में पैर फिसला; परिजन ने चोंटी पकड़कर निकाला
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Went To The Well To Fill The Water, The Foot Slipped In Pulling The Bucket; The Family Pulled Out By Holding The Bounty
खंडवा42 मिनट पहले
गांव बिलूद स्थित किसान भगवानसिंह के खेत का कुआं, इसी कुंए में महिला की डूबकर मौत हुई।
धनतेरस के दिन लोग लक्ष्मी-पूजन कर रहे थे, तभी एक परिवार ने अपनी बहू को खो दिया। खंडवा में भेड़ चराने आए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी बहू पानी भरने के लिए कुएं पर गई और वापस नहीं लौटी। बाल्टी को रस्सी से बांधकर कुएं में फेंका और पानी भराने पर खींचने लगी तो पैर फिसल गया। पति, ससुर और परिवार के दूसरे लोग उस समय भेड़ चरा रहे थे, दौड़कर आते तब तक महिला की डूबकर जान जा चुकी थी।
एसआई रामप्रकाश यादव ने बताया मृतका 20 वर्षीय चंदाबाई पति रघू धनगर बुरहानपुर के लालबाग स्थित भोलाना की निवासी है। पूरा परिवार भेड़ चराने का काम करता है। कुछ दिनों से खंडवा के थाना पंधाना अंतर्गत गांव बिलूद में भगवानसिंह के खेत पर रुके हुए थे। कल शनिवार के दिन मृतका चंदाबाई भोजन पका रही थी, तभी पानी भरने के लिए खेत पर बने कुएं पर गई। बगैर मुंडेर के कुएं से पानी भरने के दौरान वह फिसल गई। परिवार के लोगों ने ही उसे पानी से निकला, रात 8 बजे थाना पंधाना पुलिस को सूचना दी।
दो माह पूर्व ही मायके से लाए थे
परिवार के पुना पिता गेंदा ने बताया कि चंदाबाई की शादी को दो साल हो गए थे। लेकिन अभी दो माह पहले ही मायके से ससुराल लेकर आए थे। अचानक कुएं पर गई और पानी भरने के दौरान गिर पड़ी। इधर, परिवार के लोगों का पानी से शव निकालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बालों को खींचकर म़ृतका को निकाला गया।
Source link