मांगे पैसे मिला खौलता हुआ तेल: भजिया खाने के बाद बदमाशों ने दुकानदार पर उड़ेला गर्म तेल, हालत गंभीर

[ad_1]
ग्वालियर18 मिनट पहले
खौलता तेल गिरने से घायल हुआ दुकानदार
- दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया मामला
ग्वालियर में भजिया के पैसे मांगने पर एक दुकानदार को खौलता हुआ तेल मिला है। देशी शराब के अहाते के बाद एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने भजिया ले ली, लेकिन जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बहस करने लगे। बदले में मारपीट करते हुए खौलता हुआ तेल उसके ऊपर फेंक दिया। दुकानदार की चीख सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे तो हमलावर भाग गए।
घटना आनंद नगर में अहाते के पास की है। घायल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर उनकी पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
गोल पहाडिया जनकगंज निवासी राजेश कुमार शिवहरे पुत्र खेमचंद शिवहरे ने बताया कि वह आनंद नगर पप्पू राय की जिम के पास स्थित शराब की दुकान के पास भजिया का ठेला लगाते है। उनके साथ ठेले पर उनका रिश्तेदार दीपक शिवहरे भी काम करता है। शाम को वह और दीपक ठेले पर थे तभी लाल रंग की एक्टिवा पर सवार दो युवक आए और उन्होंने साठ रुपए की भजियां मांगी। इस पर दीपक ने उन्हें भजिया तलकर दे दी। भजिया लेकर एक्टिवा सवार जाने लगे तो दीपक उनके पास पहुंचा और पैसे मांगे, इस पर दोनों युवकों ने कहा कि वह किसी को पैसे नहीं देते हैं। जब दीपक ने उन पर पैसे देने का दबाव बनाया तो दोनों युवकों ने दीपक की मारपीट करना शुरू कर दिया और जब राजेश उसे बचाने आया तो दोनों युवकों ने खौलते तेल की कढ़ाई दीपक पर उडेल दी।
तेल गिरते ही झटपटाने लगा दीपक
खौलता तेल गिरते ही दीपक सड़क पर गिरा और झटपटाने लगा। उसकी चींख से आसपास के लोग वहां पहुंचे और भीड़ लग गई। इसी बीच मौका पाकर गर्म तेल उड़ेलने वाले युवक अपनी एक्टिवा से फरार हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी हुई है घटनाएं
यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी सनातन धर्म मंदिर के पास गुटखा लेने के बाद पैसे मांगने पर आरोपियों ने युवक की बेरहमी से मारपीट की, इसी तरह सराफा बाजार में सिगरेट के पैसे मांगने पर आरोपियों ने ठेला लगाकर सामान बेचने वाले युवक पर हमला किया था।
पुलिस का कहना
बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष यादव का कहना है कि घटना हुई है। भजिया के पैसे मांगने पर दो युवकों ने खौलता हुआ तेल दुकानदार पर फेंक दिया। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।
Source link