पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित: शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर दी श्रद्धांजलि, साल भर में 264 पुलिसवाले कर्तव्य पर हुए न्यौच्छावर

[ad_1]

मंडला4 मिनट पहले

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन मंडला में आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस साल देश में शहीद हुए 264 पुलिसकर्मियों को नम आंखों के साथ याद किया।

शुक्रवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने सभी 264 शहीदों के नाम पढ़ कर अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाया। जिसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने बारी-बारी शहीदों को नमन किया। साथ ही पुलिस जवानों ने परेड करके वीर जवानों को सलामी भी दी। इससे पहले जिले के शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

हर साल मनाया जाता है स्मृति दिवस

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस और अर्ध-सैनिक बल के जवानों की याद में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसके तहत पुलिस लाइन मंडला में भी पिछले वर्ष शहीद हुए 264 पुलिसकर्मियों को याद कर सलामी दी गई।

साथ ही पूर्व में शहीद हुए जिले के पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी, शहीदों के परिजनों सहित आमजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button