खंडवा में पटाखा दुकानें स्टेडियम में ही लगेगी: लॉटरी से 138 दुकानों का आवंटन, 5 दिन ही व्यवसाय कर पाएंगे पटाखा कारोबारी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Allocation Of 138 Shops By Lottery, Firecracker Traders Will Be Able To Do Business For 5 Days Only
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दुकानें आवंटित कराते महापौर व निगम अध्यक्ष।
दीपावली पर्व पर अस्थाई पटाखा दुकानों को लेकर निगम प्रशासन ने बुधवार को निर्णय लेकर गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में ही लॉटरी के माध्यम से 138 दुकानों की आवंटन की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन-चार दिनों से पटाखा व्यवसाई निगम प्रशासन व जिला प्रशासन से जल्द दुकान आवंटन का अनुरोध कर रहे थे।
बुधवार को निगम प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार महापौर अमृता अमर यादव समेत निगम अफसर स्टेडियम पहुंचे और लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन शुरू किया। इस अवसर पर पटाखा व्यवसायियों एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल छाबड़ा ने महापौर अमृता यादव व एमआईसी के सभी सदस्यों का स्वागत किया। महापौर ने व्यवसासियों से कहा- सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें लगाकर पटाखों का विक्रय करें।
5 दिन ही व्यवसाय कर पाएंगे पटाखा कारोबारी
इधर, जिला प्रशासन अब तक पटाखा दुकानों को लेकर स्टेडियम के अलावा वैकल्पिक जगह नहीं तय कर पाया। स्टेडियम को लेकर खिलाड़ी हर साल विरोध करते हैं। लेकिन प्रशासन ऐनवक्त पर दुकानें आवंटित करता है। अन्य जिलों में कारोबारियों को 12 से 15 दिनों तक समय मिलता है लेकिन खंडवा के व्यवसायी 5 दिन ही कारोबार कर सकेंगे।
Source link