Chhattisgarh

KORBA BREAKING : छुट्टी के दिन भी प्रमोशन की लिस्ट हुई जारी…1145 सहायक शिक्षक बने प्रधानपाठक….DEO ने सभी BEO को…

कोरबा 16 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आर्डर लगातार जारी है। अब तक प्रदेश के करीब आधे से ज्यादा जिलों से प्रमोशन का आदेश जारी हो चुका है, जबकि कई जिलों से आदेश अगले दो से तीन दिन में जारी हो सकता है। इसी कड़ी में आज छुट्टी के बावूजद कोरबा से सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हो गयी है। कोरबा में कुल 1145 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी हुआ है। कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रमोशन पाये सहायक शिक्षकों को 29 अक्टूबर तक ज्वाइनिंग करनी होगी।

कार्यभार और कार्यमुक्त करने को लेकर सभी बीईओ को निर्देश दे दिया गया है। कोरबा डीईओ जी.पी.भारद्वाज ने सभी को दीपावली की छुट्टी की वजह से प्रमोशन पाये शिक्षकों को 29 अक्टूबर तक ज्वाइनिंग का वक्त दिया गया है। सभी शिक्षकों व्यक्तिगत प्रमोशन आदेश जारी किया गया है। डीईओ कार्यालय से प्रमोशन निर्देश से सभी बीईओ को जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button