यूरिया की मांग और आपूर्ति: भोपाल से नहीं मांगा टारगेट, जितना पिछले साल यूरिया आया उतना ही इस बार भी आएगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Did Not Ask For Target From Bhopal, As Much As Urea Came Last Year, It Will Come This Time Too
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिया में टाेकन वितरण के बाद खाद के लिए भीड़ नहीं थी।
रबी सीजन से पहले किसान यूरिया खाद के लिए दुकानाें पर लाइन में लगने लगे हैं, जबकि जिले में अभी भी साेयाबीन की कटाई का कार्य चलने के साथ ही खेताें में हंकाई के लिए बराप तक नहीं आया है। भाेपाल में गत वर्ष से जिलाें से यूरिया का टारगेट लेना बंद कर दिया है। जितना खाद वर्ष 2021 में लगा था, उतना ही खात इस वर्ष भी अक्टूबर से लेकर मार्च यानी 6 महीने तक रेक लगते रहेंगे। इधर कृषि उप संचालक का कहना है कि हमने इस सीजन के लिए 50 हजार मैट्रिक टन खाद की मांग भेजी है। 5 हजार मैट्रिक टन खाद स्टाॅक में है।
अक्टूबर में 10 हजार मैट्रिक टन यूरिया की मांग भाेपाल भेजी है। यूरिया खाद इंदाैर, हरदा में लग रही रेक से मिलने भी लगा है। देवास में भी जल्द यूरिया की रेक लगने के बाद किसानाें काे खाद मिल जाएगा। कृषि अधिकारियाें का कहना है कि गेहूं में यूरिया की जरूरत बाेवनी के 21वें दिन लगती है। अभी से किसान यूरिया की अनावश्यक स्टाॅक करने में लगा है। जिले में जितने खाद की जरूरत है उतना खाद मिलेगा। शहर में पिछले कुछ दिनों ने कृषि उपज मंडी के सामने स्थित एमपी एग्राे के गाेदाम पर सुबह से किसानाें की यूरिया खरीदने के लिए लाइन लग रही है।
जबकि शहर से दस किमी दूर ग्राम सिया में कृभकाे के गाेदाम से प्रति किसान काे 5-5 यूरिया की बाेरी दी जा रही है। लाइन में लगने के बजाय किसानाें काे सुबह से टाेकन वितरण करने के बाद खाद दिया जा रहा है। एक बाेरी की कीमत 266.50 पैसे है, लेकिन हम्माली सहित 270 रु. में मिल रही।
गत वर्ष सीजन में 44532 मैट्रिक टन यूरिया लगा था
जिले में 124 साेसायटी, एमपी एग्राे के 2 गाेदाम, डीएमओ के 5 और 195 प्राइवेट दुकानाें से यूरिया सहित अन्य खादाें का वितरण किया जाता है। गत वर्ष जिले में पूरे सीजन में 44532 मैट्रिक टन यूरिया लगा था, इस बार भी इतना ही यूरिया आने का अनुमान है। बारिश बेहतर हाेने से किसान चने के मुकाबले फिर से ज्यादा रकबे में गेहूं बाेवनी करेंगे। कड़क जमीन में हंकाई कर बाेवनी का काम भी शुरू कर दिया है।
किसान भाई जल्दी नहीं करें, पर्याप्त खाद मिलेगा
किसान भाईयाें से मेरी अपील है कि यूरिया के लिए जल्दी नहीं करें, पर्याप्त खाद है जाे समय-समय पर रेक लगकर मिलने लगेगा। भंडारण करने के बजाय हर माह खाद साेसायटियाें से खरीदें। – आरपी कनेरिया, उप संचालक कृषि देवास
गत वर्ष 6 माह में साेसायटी व प्राइवेट दुकानाें में आया खाद
माह सरकारी प्राइवेट
अक्टूबर 8590 4765
नवंबर 6346 4474
दिसंबर 9702 3788
जनवरी 1744 1848
फरवरी 955 763
मार्च 594 960
कुल 27931 16601
44532 हजार मैट्रिक टन खाद।
Source link