बच्चे को स्कूल में लगाया टीका, बुखार के बाद मौत: मोहगांव की मानोट स्कूल का मामला; पिता बोले- बिना बताए टीका गया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान

मंडला जिले की मोहगांव जनपद अंतर्गत ग्राम मानोट की प्राथमिक शाला में टीका लगने के बाद एक 6 वर्षीय छात्र कपिल नंदा की मौत हो गई। छात्र के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को स्कूल में बिना सूचना दिए पता नहीं कौन सा टीका लगाया गया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि प्राथमिक शाला मनोट में कक्षा पहली के छात्र कपिल नंदा पिता सतीश नंदा को 24 अगस्त को स्कूल में टीकाकरण किया गया जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी। 26 अगस्त को बच्चे को हल्का बुखार आया और जिला अस्पताल लाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य महकमा कुछ भी कहने से बच रहा है। जबकि छात्र के पिता सतीश नंदा ने पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Follow Us