विदिशा में आयोजित 66 वीं राज्यस्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता संपन्न: 9 संभाग के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, भोपाल की टीम रही विजेता

[ad_1]

विदिशा4 घंटे पहले

विदिशा में तीन दिवसीय 66वी राज्यस्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में 9 संभागों की टीम ने भाग लिया था एक संभाग शहडोल संभाग के खिलाड़ी शामिल नहीं हुए थे। प्रतियोगिता में एक संभाग के 24 लड़के और 24 लड़कियां की टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 साल के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिन्होंने अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया था।

उल्लेखनीय है कि पहली बार विदिशा को कुराश प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी । जिसको लेकर शिक्षा विभाग में बड़े जोर शोर से तैयारी कर रखी थी । इस प्रतियोगिता में 9 संभाग के 450 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जहां लड़कियों को वेंकट हॉल में रुकवाया गया तो वहीं लड़कों को अग्रवाल धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था की गई थी । दिनभर चले इस प्रतियोगिता का आयोजन देर रात तक चलता रहा। आज इस प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुदगल शामिल हुए उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

14 साल के बालक की प्रतियोगिता में भोपाल की टीम जहां विजेता रही तो वही उपविजेता रीवा की टीम रही। 14 वर्षीय बालिका में भोपाल की टीम विजेता रही तो वही उपविजेता ग्वालियर रही। वही 17 वर्षीय बालक में भोपाल की टीम विजेता रही और उपविजेता इंदौर की टीम रही । 19 वर्षीय बालिका प्रतियोगिता में ग्वालियर की टीम विजेता रही तो वही आदिवासी विकास विभाग की टीम उपविजेता रही। 19 वर्षीय बालक प्रतियोगिता में ग्वालियर की टीम विजेता रही तो वही भोपाल की टीम उपविजेता रही। कुराश प्रतियोगिता में ओवरऑल भोपाल की टीम विजेता रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button