एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली: स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरूक, पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की ली शपथ, बनाई मानव श्रृखंला

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में कन्या महाविद्यालय में पुनीत सागर अभियान में नदी, तालाब, साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे।
कैडेटों ने माधव उद्यान के तालाब के आसपास की सफाई की और कचरे को इकट्ठा किया। DG एनसीसी के चलाए गए पुनीत सागर अभियान के जरिए नदियों, तालाबों, झीलों के कचरे को साफ करना और उन्हें प्लास्टिक फ्री बनाना और नदियों के किनारे को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी को जागरूक करना है। एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया l
एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेट डॉक्टर विनीता प्रजापति ने एनसीसी कैडेट्स को जल स्त्रोतों के बारे में बताया। उन्होंने ही कैडेट्स को शपथ दिलवाई की कभी भी पॉलीथिन का उपयोग नही करेंगे, जल स्रोतों को गंदगी से बचाएंगे। माधव उद्यान में उपस्थित कर्मचारियों ने एनसीसी कैडेट्स को गंदगी नहीं करने की और कचरा न फैलाने की समझाइश दी। इस दौरान PI स्टाफ हवलदार गणपति सुतार और हवलदार दत्ता उपस्थित रहे।
Source link