National

BREAKING NEWS : कर्नाटक :-भारी बारिश ने ली 13 लोगों की जान

बेंगलुरु ,14अक्टूबर। कर्नाटक में  लोगों के लिए आफत बन कर आई बारिश ने 13 लोगों की जान ले ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश से फसलों और पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से अब तक 28 मवेशियों की मौत हो चुकी है, 3,309 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 6,279 हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरु में आज औसत से भारी बारिश होगी।


इस बीच, तटीय जिलों के साथ-साथ राज्य के उत्तरी और दक्षिणी आंतरिक हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, बेलगावी, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, रायचूर, यादगीर, बल्लारी, चामराजनगर, चिकमगलुरु, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा जिलों में शनिवार को भारी बारिश होगी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जिला कलेक्टरों को बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत के उपाय करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button