डिंडौरी में दिखने लगा सर्दी का असर: अलाव की मांग उठी, नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा- सीएमओ को लिखा है पत्र

[ad_1]
डिंडौरी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी नगर में धीरे धीरे ठंड का असर दिखने लगा है। कोहरा भी तेजी से बढ़ रहा है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों में कमी आई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। बस स्टैंड में यात्री ठंड से बचने के लिये भटक रहे है। नगर परिषद अध्यक्ष ने अलाव की व्यवस्था के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है।
अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास
जो यात्री रात के समय बस स्टैंड पर वाहन की प्रतीक्षा में रुकते है, उन्हें ठंड से बचने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। वार्ड 5 के निवासी सेवा लाल ने उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर से आए जगदीश सिंह संगम ने बताया कि सुबह-सुबह यहां ज्यादा ठंड पड़ रही है। नगर परिषद को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।
अलाव के लिए लिखा पत्र
इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस से बात की गई तो उनका कहना है कि नगर में चिन्हित जगहों पर अलाव की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं सीएमओ सत्येंद्र सालवार का कहना है कि अलाव के वन विभाग से लकड़ी खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। एक दो दिन में चिन्हित जगहों पर अलाव के लिए लकड़ी पहुंच जाएगी।

Source link