सांसद ने किया निरीक्षण: अगले सत्र से शुरू होगा आदर्श कॉलेज, 3 कोर्स में प्रवेश

[ad_1]

बड़वानी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नवीन भवन का निरीक्षण करते राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी। - Dainik Bhaskar

नवीन भवन का निरीक्षण करते राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी।

शहर से पास बने शासकीय नवीन आदर्श कॉलेज बनकर तैयार है। इसमें जिलों के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगा। इस नए कॉलेज भवन का लोकार्पण 15 अक्टूबर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कॉलेज को शुरू करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। अगले सत्र से इस काॅलेज का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित ने बताया कॉलेज भवन के साथ यहां पर सभी संसाधनों को पूरा कर लिया गया है। इसमें यूजी के तीन कोर्स बीए, बीकॉम व बीएससी के 40 से 60 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। प्रदेश में 8 कॉलेज है। इसमें से एक कॉलेज की सुविधा बड़वानी को मिली है। इस काॅलेज में एक कौशल विकास प्रयोगशाला का विकास व स्थापना की है। इसमें विद्यार्थी आधुनिक स्वरोजगार के तरीके जैसे कम्प्यूटर व मोबाइल हार्डवेयर रिपेयर, ग्राफिक्स व डिजाइनिंग व लेजर तकनीक डिजाइनिंग व फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्थानीय पर्यटन, माटी कला व रूपांकर कलाओं का ज्ञान भी लेंगे। यहां पर सुरक्षा के लिए 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

अत्याधुनिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का राज्यसभा सांसद ने किया निरीक्षण
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने एसपीएन पीजी कॉलेज में 200 कम्प्यूटर से लैस अत्याधुनिक परीक्षा केंद्र का गुरुवार निरीक्षण किया। साथ ही कम्प्यूटर तकनीकी के संबंध में इंस्टॉलेशन कंपनी के कर्मचारी से आवश्यक जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान संस्था प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता, महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. एमएस मोरे, डॉ. बलराम बघेल, डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button