महाकाल लोक में नहीं बजा सकेंगे फिल्मी गाने: रूद्र सागर में पूजन सामग्री नहीं फेंक सकेंगे, गाइड लाइन जारी

[ad_1]

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत मूर्तियों को छूने से लेकर उनके पास जाने तक पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। असल में, दो दिन में हजारों लोग महाकाल लोक में पहुंचे। इस बीच कई लोग फोटो के लिए तो मूर्तियों के पास चले गए, तो कुछ वहीं बैठकर आराम फरमाने लगे।

इसे लेकर प्रशासनिक संकुल के सभागृह में श्री जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में महाकाल लोक के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

पार्किंग में तैनात रहेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बैठक में कहा कि वर्तमान में हरिफाटक ब्रिज से त्रिवेणी संग्रहालय की तरफ जाने वाले मार्ग में लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर श्री महाकाल लोक के मोबाइल से फोटो खींच रहे हैं। इससे आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। साथ ही, दुर्घटना की भी आशंका है। इसलिए इसे रोकने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसे बंद किया जाए। त्रिवेणी से चारधाम वाले सिरे को बंद किया जाए। चूंकि वहां निर्माण कार्य किया जाना है। पार्किंग में पुलिस की ओर से फोर्स लगाई जाये। साथ ही एंट्री गेट पर भी पुलिस लगाई जाए।

श्रद्धालुओं को इन नियमों का पालन करना होगा

– त्रिवेणी संग्रहालय एवं रूद्र सागर के आसपास सभी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

– श्री महाकाल लोक में स्थापित शिवस्तंभ व प्रतिमाओं को छूना, ऊपर खड़े होना, अनुचित स्थान पर खड़े होकर सेल्फी लेना, फूल-पत्तियां तोड़ना, म्यूरल वाल स्टेच्यू पर लिखना अथवा विरूपित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

– श्रद्धालु मानसरोवर हॉल में नंदी द्वार से प्रवेश कर सकेंगे, जहां जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, मोबाइल लॉकर, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध है।

– अस्त्र-शस्त्र लेकर श्री महाकाल लोक में प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा।

– श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु फल, फूल, अन्य सामग्री रूद्र सागर में नहीं फेंक सकेंगे। – मोबाइल के माध्यम से फिल्मी गाने बजाना व अन्य असामाजिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button