बहू के शव का पेट चिरवाकर निकलवाया बच्चा: जबलपुर के श्मशान घाट में स्वीपर ने ब्लेड से फाड़ा पेट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Pregnant Dies In Jabalpur; The In laws Cut The Stomach And Took Out The Baby And Buried It In The Crematorium

जबलपुर22 मिनट पहले

जबलपुर के पनागर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 8 महीने की गर्भवती बहू के शव का पेट चिरवाकार ससुरालवालों ने बच्चा निकलवाया। श्मशान घाट में ये काम स्वीपर से करवाया गया। उसने ब्लेड से शव का पेट फाड़ा। बाद में बच्चे के शव को श्मशान में अलग दफनाया गया। बच्चे की मां का अंतिम संस्कार किया गया।

SP ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची मृतका की मां गौरा बाई ने बताया कि बेटी 25 साल की राधा की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर में गोपी पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले बाइक की डिमांड कर रहे थे। बेटी राधा 8 माह की गर्भवती थी। 17 सितंबर को उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी। गौरा बाई VIDEO लेकर शिकायत करने पहुंची थी। तब जाकर ये मामला सामने आया है।

25 साल की राधा की मौत 17 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी। वह 8 माह की गर्भवती थी। मां ने बेटी के ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

25 साल की राधा की मौत 17 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी। वह 8 माह की गर्भवती थी। मां ने बेटी के ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

स्वीपर ने पेट पर कई बार चलाया ब्लेड
मां गौरा बाई का कहना है कि ससुराल वालों की सूचना पर हम भी श्मशान घाट पहुंचे थे। लेकिन वहां अर्थी को अलग रख ससुराल पक्ष ने स्वीपर को बुलाया। स्वीपर से बेटी के पेट को चिरवाया। इसका VIDEO वहां किसी ने बना लिया। स्वीपर ने एक के बाद एक कई बार पेट में ब्लेड चलाकर शिशु को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शिशु गर्भ सहित बाहर आ गया। इसके बाद गर्भ को काटकर शिशु को बाहर निकाला गया। बाद में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया, नजदीक ही मृत शिशु के शव को दफना दिया गया।

पुलिस का कहना है…
पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने जाएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button