बारंगा में सुसाइड का मामला: अधेड़ व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, अस्पताल लाने से पहले हुई मौत

[ad_1]
हरदा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के ग्राम बारंगा में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल के वार्ड बाय सतीश धुर्वे ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बारंगा में रहने वाले शंकरलाल पिता रामचंद्र कतिया उम्र करीब 55 साल की किसी जहरीली दवा का सेवन करने से मौत हो गई।
शव का गुरुवार सुबह पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा कि अधेड़ व्यक्ति पूर्व में बस ड्राइवर था। लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से वह घर में रहता था। उसके दो बेटे व तीन बेटियां है। जिनमें से अभी किसी का भी विवाह नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में है।
Source link