ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय शख्स की मौत: घर से शौच के लिए निकला था, तब ही पटरी पार करते मालगाड़ी की चपेट में आ गया

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सुबह के समय अपने घर से शौच के लिए बाहर गया एक 55 वर्षीय शख्स माल गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी लगने पर गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को बताया तब जाकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए। शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल मंगलवार की सुबह 7:30 बजे शौच के लिए गांव से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर करके गया था।
वापस लौटते समय गुना की ओर से ट्रेन आई तो वह दौड़ लगाकर पटरी पार करते लगा इसी दौरान दूसरी पटरी पर अशोकनगर की और से आ रही मालगाड़ी की चपेट में 55 वर्षीय शख्स आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी कुछ दूर खेतों पर काम कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी परिजनों ने पुलिस को बताया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Source link