महाकाल लोक कॉरिडोर लोकार्पण: बैतूल के 21 ग्रमीण व 21 शहरी क्षेत्रों में लोगों ने देखा लाइव

[ad_1]
बैतूल27 मिनट पहले
बैतूल के 42 विभिन्न मंदिरों के अलावा कई जगह महाकालेश्वर उज्जैन में आयोजित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देखा। इस बीच लोग बेहद रोमांचित नजर आए। लोकार्पण कार्यक्रम के देखते हुए लोगो ने अनुभव किया कि जैसे वे खुद महाकाल की नगरी में मौजूद है।
बैतूल में आज 21 ग्रामीण और 21 शहरी क्षेत्रों के मंदिरों में प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। भास्कर ने इस दौरान बैतूल से 24 किमी दूर ग्राम केरपानी स्थित श्री हनुमान मंदिर में लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव टेली कास्ट को देख रहे दर्शकों से रुबरू होकर उनसे चर्चा की तो लोग श्रद्धा भाव और रोमांच से भरे नजर आए। युवती दीपाली ने कहा की उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है।जैसे वे साक्षात महाकाल के दर्शन कर रहे है। दर्शक रामदयाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकाल लोक का लोकार्पण करते देखना उनके लिए अविस्मरणीय क्षण है।
इधर केरपानी मंदिर में आज दोपहर से ही सीधे प्रसारण को देखने के लिए मंदिर समिति ने व्यवस्था करना शुरू कर दिया था। यहां बड़ा एलईडी टीवी लगाकर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई थी। दर्शको को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी।इस दौरान मंदिर में 51 दीपो का प्रज्वलन किया गया। इस आयोजन के अलावा बैतूल में भी जगह जगह आयोजन की लाइव तस्वीरों को देखने की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लल्ली चौक पर बड़े एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर लोगो ने यहां भी प्रसारण देखा।

Source link