मासूम बच्चे को सास को देकर महिला ने की सुसाइड: खाना खाकर महिला कमरे में गई आराम करने, फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- After Having Food, The Woman Went To The Room To Rest, Committed Suicide By Hanging On The Noose
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड के रौन थाना क्षेत्र में गोरई गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। ये घटना बीते रोज शाम की है। सुसाइड की जानकारी लगते ही रौन पुलिस मौक़े पर पहुंच गई । पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
रौन थाना पुलिस के मुताबिक संजना पत्नी लल्लू राम चौहान की शादी दो साल पहले हुई थी। महिला के पास दो माह का मासूम बच्चा है। सोमवार की दोपहर महिला ने खाना खाया और बच्चा सास को देकर आराम करने अपने कमरे में चली गई। इसके बाद संजना की सास को गमी में जाना था, उसने बच्चे को सुलाया और चली गई। इसके बाद लौटकर आई तो बहू संजना फंदे पर झूलती मिली। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव जब्त कर पीएम कराया। रौन थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us