सिख दंगों पर मंत्री सारंग के आरोपों पर बोले कमलनाथ: मैं टुच्ची बातों का जवाब नहीं देना चाहता

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। पीसीसी में कमलनाथ से जब पूछा गया कि विश्वास सारंग ने आपको 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं आप भारत जोड़ो यात्रा में कैसे शामिल हो सकते हैं इसपर कमलनाथ ने कहा – विश्वास सारंग कुछ भी कहें इन सब टुच्ची बातों और इस टुच्ची राजनीति में उनकी बातों का जवाब नहीं देना चाहता।
अब जानिए सारंग ने कमलनाथ को लेकर क्या बयान दिया था
मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- नेहरू परिवार और राहुल गांधी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि सन् 1984 में सिख भाईयों के साथ कांग्रेस नेताओं ने जो अत्याचार किया था चाहे वो कमलनाथ हों या जगदीश टाइटलर हों। उसके बारे में आज कांग्रेस और नेहरू परिवार का क्या मत है। परसों प्रकाश पर्व पर इंदौर में जो घटना हुई वो यह दिखाती है कि हमारे सिख समाज के दिल पर जो गहरे घाव लगे हैं वो अभी भी हरे हैं। उनको इस बात का बहुत दर्द है कि उनके साथ कांग्रेस नेताओं ने बहुत अत्याचार किया था। पिछले हफ़्ते ही यह घटना हुई है अगर राहुल गांधी मप्र आ रहे हैं तो उन्हें ये बताना पड़ेगा कि ऐसे व्यक्ति को पीसीसी का अध्यक्ष क्यों बनाया है जिसके दामन पर सिख दंगों के दाग हैं। क्या कांग्रेस को कोई दूसरा नेता नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी को इंदौर और मप्र आने से पहले यात्रा रोककर माफी मांगनी चाहिए और कमलनाथ को कांग्रेस से निकाल देना चाहिए। कमलनाथ के नेतृत्व में यदि ये यात्रा मप्र में निकलती है तो ये इस बात को इंगित करेगा कि कांग्रेस में सिख दंगों को लेकर माफी मांगने की भावना नहीं हैं।
भारत जोड़ो में चुनाव से ज्यादा जोश- कमलनाथ
पीसीसी में कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने कहा जितना जोश मुझे चुनाव में भी देखने को नहीं मिलता उससे ज्यादा जोश और उत्साह भारत जोड़ो यात्रा में देखने को मिल रहा है। मैंने खुद दौरा किया है। मुझे किसी को कहने और आदेश देने की जरूरत नहीं पड़ी। लोग खुद आकर सहयोग कर रहे हैं और बता रहे हैं वे कितने लोगों को बुला रहे हैं। पोस्टर बैनर लगा रहे हैं। जहां गांव, बस्ती और आबादी नहीं हैं वहां भी बहुत भीड जुटेगी। ये ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा होगी।
बीजेपी को आमंत्रित करने पर बोले- हम तो सबको आमंत्रित कर रहे हैं। अपने देश का तिरंगा झंडा लेने में उन्हें पेट में क्यों दर्द हो। ये यात्रा अपने देश की संस्कृति और संविधान पर जो आक्रमण हो रहा है वो सबको समझ आए।
सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखने के सवाल पर बोले- सब जगह से खबर आती है कि किस तरीके से पुलिस प्रशासन का दबाव आ रहा है। 11 महीने बचे हैं इन 11 महीनों में ये पता लग जाएगा अगर मैं चिट्ठी लिखता हूं तो उनको दिक्कत क्यों हो रही है। आप कानून का पालन करिए। भाजपा चिट्ठी क्यों नहीं लिखती कि आप कानून का पालन करिए।
प्रदेश में खाद को लेकर सीएम के बयान पर बोले – उनके लिए किसी चीज की कमी नहीं हैं। भृष्टचार, बेरोजगार की कमी नहीं हैं। आज किसान जिले-जिले में खाद के लिए भटक रहा है। ये कह रहे हैं कि खाद की कमी नहीं हैं। इससे ये साफ जाहिर होता है कि शिवराज सिंह को मप्र के आम जिलों और किसानों के बारे में क्या जानकारी है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा – वे कार्यक्रम करें। मैं भी 15 तारीख को छिंदवाडा में कार्यक्रम कर रहा हूं।
बुरहानपुर में शेरा को प्रभारी बनाने पर बोले- सुरेन्द्र सिंह शेरा वहां के स्वतंत्र विधायक हैं उनके दोनों भाई शिवकुमार सिंह और महेन्द्र सिंह मेरे साथ संसद में रहे हैं। अगर उनके डीएनए में कांग्रेस है तो बीजेपी के पेट में क्यों दर्द है। हम सब लोगों ने बैठकर प्रस्तावित किया कि जिसकी जो विधानसभा है उसकी जिम्मेदारी उस क्षेत्र के विधायक को दी जाए।
Source link