स्टॉक प्रदर्शन: रोज बताना होगा खाद के स्टॉक का अपडेट

[ad_1]
रतलाम24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक विजय चौरसिया ने सभी खाद विक्रेताओं तथा समिति प्रबंधकों को कहा है कि फर्म, समिति पर जो खाद का स्टाक भौतिक रूप से उपलब्ध है, उसका प्रदर्शन अपनी दुकान के समक्ष राेज करें। इसमें प्रारंभिक शेष, क्लोजिंग बैलेंस और उपलब्ध स्टाॅक तीनों प्रदर्शित हो। साथ ही डिस्प्ले बोर्ड ऐसी जगह लगाया जाए कि किसानों को सुलभता से दिख सकें।
विक्रय किए जा रहे खाद का खुदरा मूल्य भी भाव सूची पर लिखे रहें। अगर कोई व्यापारी एवं समिति खुदरा मूल्य, शासन द्वारा निर्धारित खाद की दर से अधिक दर पर विक्रय करते हुए मिलते हैं तो उसके विरुद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us