Chhattisgarh

राजनांदगांव : विजयादशमी पर्व पर रक्षित केन्द्र में DIG Range एवं SP द्वारा विधी-विधान से किया गया शस्त्रों की पूजा

राजनांदगांव, ,05 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजनांदगांव पुलिस लाईन-शस्त्रागार में प्रात 11ः00 बजे पूरे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना डीआईजी रेंज रामगोपाल गर्ग एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा किया गया।

शस्त्र पूजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तवंर, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, व, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी, पूजा में शामिल हुए, और किसी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आम जनों की रक्षा करने का संकल्प राजनांदगांव पुलिस द्वारा लिया गया। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्पों में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों ने स्टाफ की मौजूदगी में शस्त्रपूजन किया।

Related Articles

Back to top button