मंडला से जबलपुर तक साँप ने की कार यात्रा: कार मे साँप देख चालक के उड़े होश, बुलाया सर्प विशेषज्ञ को

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

जबलपुर में कार चालक की जान उस समय आफत में आ गई जब उसे अपनी कार में एक लंबा सांप दिखा। साथ को देखते ही कार चालक के होश उड़ गए और उसने तुरंत ही कार को रोकी और फिर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि कार चालक मंडला से जबलपुर आया था, जैसे ही वह जबलपुर के रानीताल में रुकता है और कार की डिग्गी खोलता है तो देखता है कि कोने में काला सांप बैठा हुआ है। साँप देखते ही कार चालक के होश उड़ जाते हैं और वह मदद के लिए लोगों को बुलाता हैं।

कार में सांप देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत ही सर्प विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ ने बहुत ही सावधानी से डिग्गी खोली और फिर कोने में बैठे साँप को निकालकर उसे अपने पास रखा डुमना के जंगल में जाकर छोड़ दिया। कार से सांप के निकल जाने के चालक ने राहत की सांस ली और फिर आगे के लिए चल पड़ा।

दर्शल मंडला से जबलपुर आए प्रमोद सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी कार को रानीताल मे रोककर डिक्की में रखी स्टेपनी की हवा चेक करवाने के लिए जैसे ही कार की डिक्की खोल कर स्टेपनी उठाने का प्रयास करते हैं। तभी देखते हैं कि स्टेपनी के ऊपर एक काला सांप बैठा हुआ है। सांप देखते ही प्रमोद सिंह के होश उड़ जाते हैं। वह डर के कारण पुनः कार की डिक्की को बंद कर देते हैं और स्थानीय लोंगों से मदद मांगने लगते हैं। कुछ लोग प्रमोद सिंह को सर्प विशेषज्ञ का नंबर हैं जिन्हें वह फोन करके बुलाता है। सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर कार की डिग्गी में बैठे सांप को सुरक्षित निकालाते हैं और फिर उसे डुमना के जंगल में छोड़ देते हैं।

अगर आपके पास भी कार है तो उसमें बैठने से पहले यह जरूर चेक कर लीजिएगा कि कहीं आपकी गाड़ी में भी तो कोई साँप छिपकर बैठा तो नहीं है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि अक्सर बारिश के समय जमीन में पानी भर जाने से है साँप बाहर निकल आते है और फिर छिपने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढते हैं। यह सुरक्षित स्थान आपकी कार भी हो सकती है। फिलहाल कार से सांप निकलने के बाद प्रमोद सिंह ने राहत की सांस ली और फ़िर कार लेकर आगे के लिए निकल पड़े।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button