सीधी में सड़क हादसा: बरहौ जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिला सहित 12 साल के बच्चे की मौत, 7 घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • Truck Collided With Auto Going To Barhau, 12 Year Old Child Including Two Women Died, 7 Injured

सीधी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत NH-39 मुख्यमार्ग के यशराज मोटर के पास एक हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको जिला अस्पताल सीधी में उपचार किया जा रहा है। जमोड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात धनखोरी से महाराजपुर-बरहौ संस्कार में शामिल होने जा रहे ऑटो सवार लोगों को एनएच- 39 मुख्यमार्ग के यशराज मोटर्स के पास ट्रक (Mp 19 ha 5396) ने ऑटो (MP 53 R 2124) को टक्कर मार दी। इसमें 2 महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। ऑटो नंबर से पता चला है कि ऑटो धनखोरी गांव के ग्यानेश्वर पुरी का है। मृतकों की शिनाख्त कंचन साकेत पति संजू साकेत (30)। माधुरी पति सरीष साकेत (35) और शिवा पिता सरीष साकेत (12) के रूप में हुई है, जबकि 7 लोगों का इलाज जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button