ऑटोमोबाइल का कारोबार: नवमी पर ऑटोमोबाइल का कारोबार ढाई करोड़ के पार, दशहरे पर 12 करोड़ के व्यापार की उम्मीद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Automobile Business Crosses 2.5 Crores On Navami, Expected Business Of 12 Crores On Dussehra
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कार शाेरूम पर ग्राहक काे चाबी देते कर्मचारी।
ऑटाेमाेबाइल सेक्टर में पिछले दाे साल काेराेना काल की वजह से कमजाेर रहे, लेकिन इस बार लाेगाें में उत्साह है। नवमी पर शुभ मुहूर्त में लोग वाहन खरीदने शाेरूम पर पहुंचे। सुबह से रात तक जिले में ऑटाेमाेबाइल का काराेबार ढाई कराेड़ के पार हाे गया है। शाेरूम संचालकाें ने भी पर्व से पहले ही तैयारी करते हुए वाहनाें का स्टाॅक कर रखा है। बुधवार को विजयादशमी पर भी बड़ी संख्या में वाहनाें की खरीदारी होगी। शहर से लेकर जिले के दाेपहिया वाहन शाेरूम पर 1 हजार से ज्यादा वाहनाें की बिक्री की संभावना है। साथ ही चार पहिया वाहन भी नवमी पर बिकने और दशहरे के लिए बुक हाेने से बुधवार काे व्यापार 12 कराेड़ के पार हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले साल 485 बाइक बिकी, इस बार 1 हजार से ज्यादा की उम्मीद : पिछले साल जिले में करीब 485 दाेपहिया वाहन की बिक्री हुई थी। इस बार 1 हजार से ज्यादा वाहन बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्याेंकि पहले से वाहनाें की बुकिंग हाे चुकी है। पर्व के दिन भी लाेग सीधे आकर नए वाहन खरीदते हैं।
गाड़ियां बिकी और बुकिंग भी : शाेरूम संचालक सुनील डाेडिया ने बताया नवमी के दिन शाेरूम से लाेग दाेपहिया वाहन खरीदकर ले गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार व्यापार अच्छा है, क्याेंकि दशहरा पर्व के लिए पहले से बुकिंग भी हाे चुकी है। हमने तैयारियां पूरी कर रखी हैं। नए वाहन खरीदने पर 2100 रु. का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
धनतेरस की बुकिंग अभी से :जीएम प्रदीप गांगाेली ने बताया, इस बार स्थितियां अच्छी हैं। दशहरा की बुकिंग हाे चुकी है, इसके साथ ही अभी से धनतेरस की बुकिंग भी चल रही है। नई कार खरीदने पर ग्राहकाें काे 40 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। आने वाले दिनाें में साेयाबीन फसल के आने पर व्यापार तेजी से बढ़ेगा।
Source link