रूबरू कार्यक्रम में शहरवासियों ने बताई समस्या: सुदामा नगर के लोगों को जल्द मिलेगा पेयजल, पार्कों को देखरेख की जिम्मेदारी लोगों को सौंपेंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- People Of Sudama Nagar Will Soon Get Drinking Water, Will Hand Over The Responsibility Of Maintaining The Parks To The People
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर दैनिक भास्कर बीते चार रविवार से शहर के अलग-अलग वार्ड में रूबरू कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें शहरवासी अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराकर जनप्रतिनिधियों से उन्हें हल कराने के लिए अपनी बात खुले मंच से रख रहे है। रविवार को भी यादव छात्रावास में रूबरू कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पेयजल की समस्या से निजात की घोषणा
इसमें वार्ड 27 से लेकर 35 तक के पार्षदों, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया के समक्ष लोगों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पाराशर ने किया। इस दौरान कई लोगों की अपने वार्ड में पाई गई मूलभूत समस्याओं के समाधान भी मौके पर ही किए गए। कार्यक्रम के दौरान शहर के वार्ड 32 के सुदामा नगर में रहने वाले लोगों की सालों पुरानी पेयजल की समस्या से निजात मिलने की घोषणा की गई।
नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा कि यहां जल्द ही पानी की लाइन डालने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में नर्मदा का जल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की सभी लोग निर्धारित शुल्क जमा कराकर आने वाले कुछ दिनों में नल कनेक्शन ले सकते है।
वहीं शहर के विभिन्न वार्डों में खस्ताहाल पड़े पार्कों के देखरेख के लिए भी एक नई व्यववस्था लागू की जा रही है। जिस तरह राधा स्वामी सत्संग में जाने के दौरान लोग वहां जाकर बिना किस झिझक के सफाई व्यवस्था में अपना योगदान देते है। ठीक उसी तर्ज पर शहर के अलग अलग पार्कों को भी उसी वार्ड में रहने वाले नागरिकों के जिम्मे सौंपकर उसकी देखरेख करने की व्यवस्था सौंपी जाएगी।
सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया का कहना है कि नपा में कर्मचारियों की कमी के चलते पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर जल्द ही पीपीपी योजना लागू की जाएगी। वहीं अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के साथ हल कराया जाएगा।



टंकियां शुरू करने की मांग
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सालों से बनकर तैयार पानी की टंकियों को शुरू करने, शहर के पार्कों के रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पानी की सप्लाई कम होने, सुअर की समस्या, अतिक्रमण जैसे मुद्दों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया, नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, वार्ड पार्षद मौजूद रहे। रूबरू कार्यक्रम के दौरान नीलिमा शर्मा, भगवान नागराज, मोहम्मद अफजल, धर्मेंद्र चौहान, नेमीचंद लखोरे, बीबता सोनकर, हसन अली सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी।










Source link