Entertainment

Jawan Leaked Online : शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज होते ही लगा बड़ा झटका, इन साइट्स पर HD प्रिंट में हुई लीक

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहुप्रीक्षित फिल्म ‘जवान’ आखिरकार रिलीज हो गई है। इस फिल्म से मेकर्स और स्टार्स को काफी उम्मीदें हैं। प्रीव्यू के बाद आए ट्रेलर को देखने के बाद किंग खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और क्रेज डबल हो गया था।

इस बात का अंदाजा फिल्म के रिलीज होते ही थिएटर्स के बाहर हो रहे जश्न से लगाया जा सकता है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

उम्मीद जताई जा रही हैं कि फिल्म 100 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर सकती है। लेकिन इसी बीच जवान को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि किंग खान की फिल्म ऑनलाइन कुछ साइट्स पर लीक हो गई है।

रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई ‘जवान’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के कुछ घंटे बाद ही जवान एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है। ये फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फुल एचडीप्रिंट में फ्री डाउनलोड के लिए अवेलेबल है। फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। बता दें कि शाहरुख खान की ये पहली फिल्म नही है जो लीक हुई है। इससे पहले ‘पठान’ भी हुई थी, लेकिन लीक होने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

‘जवान’ के सीन्स की सोशल मीडिया पर आई बाढ़

वहीं ‘जवान’ देखने गए किंग खान के फैंस भी सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स शेयर कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ‘जवान’ देखने के बाद लोग दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसके अलावा फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है, और फिल्म प्रीसेल में पहले ही 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।

Related Articles

Back to top button