स्कूल में गंदगी देखते ही BRCC ने उठाई झाड़ू: स्कूल समय में नदारद मिले शिक्षक, कहीं पानी तो कहीं बिजली की समस्या से जूझ रहे बच्चे

[ad_1]

टीकमगढ़30 मिनट पहले

टीकमगढ़ जिले में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था लाख कोशिशों के बाद भी बदहाल है। बार-बार हिदायत के बाद ना तो स्कूलों में समय पर शिक्षक पहुंच रहे हैं और ना ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। शनिवार को स्कूलों का निरीक्षण करने निकले बीआरसीसी कार्तिक खरे ने कई संकुल केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक नदारद मिले और क्लास रूम में गंदगी देखी गई। जिस पर BRCC ने संबंधित स्कूलों के प्राचार्य सहित शिक्षकों को फटकार लगाई है।

बीआरसीसी कार्तिक खरे ने आज जन शिक्षा केंद्र पट्ठा, जन शिक्षा केंद्र बुडेरा और जन शिक्षा केंद्र लार सहित तीन संकुल केंद्रों के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें पट्ठा संकुल केंद्र के शासकीय प्राइमरी स्कूल आमनझोर में सुबह 11.35 बजे शिक्षक रामचरण अहिरवार अनुपस्थित मिले। बीआरसीसी ने नोटिस देते जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। वहीं प्राइमरी स्कूल हरिजन बस्ती पट्ठा में एक शिक्षिका समय के बाद उपस्थित हुई। जिन्हें हिदायत देते हुए समय के पहले संस्था में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

गंदगी देखकर बीआरसीसी ने उठाई झाड़ू

निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में गंदगी दिखाई दी। जिस पर बीआरसीसी ने नाराजगी जताते हुए स्वयं झाड़ू उठाकर साफ सफाई की। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने से पहले कक्षाओं की बेहतर साफ-सफाई की जाए। ताकि अगले दिन जब बच्चे आए तो उन्हें स्कूल और क्लास रूम साफ सुथरा मिले।

पंचायत सरपंच से मांगा सहयोग

स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बीआरसीसी ने हरिजन बस्ती के स्कूल में पहुंचकर पंचायत सरपंच से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और सरपंच से कहा कि इस विद्यालय में आपके गांव के ही बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए स्कूल परिसर की साफ सफाई के लिए आप लोग भी सहयोग करें। ताकि बच्चे स्वस्थ माहौल में पढ़ाई कर सकें।

कई स्कूलों में पानी की समस्या

प्राथमिक शाला बिढ़िया टौरा लार में प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। बाहर से पानी मंगाना पड़ता है क्योंकि हैंडपंप में लगी मोटर खराब है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button