Chhattisgarh
RAIPUR : भेंट-मुलाकात : ग्राम घुमका: लोकेश साहू खपरिकला निवासी ने बताया कि 14 क्विंटल धान बेचा है, उस राशि से पत्नी के लिए गहना खरीदेगा

– महेश्वर साहू ने बताया कि उनका 90,000 ऋण माफी हुआ है। इस साल का 3 किश्त राजीव गांधी न्याय योजना का मिल चुका है
लोकेश साहू खपरिकला निवासी ने बताया कि 14 क्विंटल धान बेचा है। उस राशि से पत्नी के लिए गहना खरीदेगा। लोकेश साहू ने ख़ुशी से बताया कि वह मुख्यमंत्री से एक बार और भेंट कर चुका है और सीएम हाउस में चाय नाश्ता करके आया है।
सावित्री सिन्हा ग्राम खैरझिटी ने बताया उनका राशन कार्ड बना है 17 रुपये में शक्कर मिलती है।उसने मुख्यमंत्री को बेटा कहकर संबोधित किया और कहा शासन की योजना से खुश है।
Follow Us