युवक ने पिया कीटनाशक: बॉटल लेकर पहुंचा जिला अस्पताल, चल रहा उपचार, कहा-टेंशन के कारण पी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- The District Hospital Reached The District Hospital With A Bottle Of Insecticide, Treatment Going On, Said Due To Tension
बुरहानपुर (म.प्र.)30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुरहानपुर जिला अस्पताल में आए दिन जहर पीकर जाने देने का प्रयास करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब नेपानगर के सातपायरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। जब उससे पूछा गया कि यह कदम क्यों उठाया तो उसने कहा मैंने टेंशन के कारण अपनी मर्जी से दवा पी।
प्रेम सिंह पिता रामसिंह निवासी सातपायरी ने बताया कि मैंने कीटनाशक पी ली। युवक जिला अस्पताल कीटनाशक दवा की बॉटल भी लेकर पहुंचा था। जहां उसने कहा कि मैंने यह कीटनाशक पीया है। उसका उपचार जारी है।
उसने दवाई पीने का कारण नहीं बताया। पिछले काफी दिनों से इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us