मालगाड़ी का इंजन फेल, घंटों देरी से आई ट्रेनें: आगरा-ग्वालियर के बीच अप ट्रैक पर देरी से चलीं कई ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

[ad_1]

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • दोपहर बाद सुधरे हालात

आगरा से ग्वालियर आ रही मालगाड़ी का इंजन अप ट्रैक पर देर रात फेल हाे गया। घटना धौलपुर रेलवे स्टेशन निकलते ही हुई है। ट्रैक पर मालगाड़ी पसरी होने के चलते पीछे आ रही दिल्ली से भोपाल जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों की चाल बिगड़ गई। लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चली हैं। इन ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

तीन घंटे बाद ही दूसरा इंजन मौके पर भेजने व मालगाड़ी को रवाना करने के बाद ही अप ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाहीं शुरु हो सकी। रूट बाधित होने के कारण रात से बुधवार दोपहर तक आगरा से आने वाली तमिलनाडु, राजधानी, गीता जंयती एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को मनिया, जाजौ, भाण्डई व आगरा स्टेशनों पर रोके रखा गया था।

डिप्टी एसएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से महाराष्ट्र जा रही मालगाड़ी का इंजन धौलपुर स्टेशन निकलने के बाद अचानक खराबी आने के कारण फेल हो गया। ये मालगाड़ी अप रेल ट्रैक पर खड़ी होने के कारण रात में आगरा से ग्वालियर आने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रही। मालगाड़ी का इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही ग्वालियर व आगरा से इंजन मौके पर भेजा गया। मालगाड़ी का इंजन फेल होने के कारण मथुरा व आगरा से ग्वालियर की यात्रा करने वाले यात्रियों का यह सफर पांच घंटो से अधिक समय में पूरा हो सका।

यह ट्रेनें आई देरी से

ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह रहा कि मालवा, गीताजयंती, सदर्न पठाकोट, श्रीराम एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को मथुरा-ग्वालियर का सफर तय करने में पांच से छह घंटे तक समय लगा। घंटों ट्रेन के चलने का इंतजार करना पड़ा। इस कारण रात में आने वाली ट्रेनें ग्वालियर सुबह पहुंचने से इन ट्रेनों से सफर कर रहे यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
रात को बिगड़ी ट्रेनों की चाल दोपहर तक सही हो सकी
– रात को मालगाड़ी का इंजल धौलपुर स्टेशन के पास रात 3 बजे फेल होने के बाद बुधवार दोपहर तक ट्रेनांे की चाल बिगड़ी रही। एक दर्जन ट्रेनें तो वह थीं जो सीधे प्रभावित थी, लेकिन इससे ज्यादा ट्रेनें बुधवार दोपहर तक अपनी सही रफ्तार पकड़ सकी हैं। एक ट्रेन के 4 से 5 घंटे लेट होने पर पीछे आने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार बिगड़ गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button