Chhattisgarh

कांस्टेबल का बेटा फरार, तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

रायपुर,4 सितम्बर। राजधानी के अलग-अलग थाना अंतर्गत दुष्कर्म के तीन मामले सामने आए हैं। पहला मामला रायपुर एम्स से जुड़ा हुआ है। यहां काम करने वाली एक नर्स के साथ उसके बॉयफ्रैंड ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपित एक कांस्टेबल का बेटा है। आमानाका थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक रेजिडेंशियल कालोनी में नर्स अक्सर विशाल तिवारी (27) के साथ आना-जाना करती थी। नर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ महीने से विशाल से प्रेम करती थी और उससे शादी भी करना चाहती थी। विशाल ने शादी करने से इन्कार कर दिया है। चार दिनों बाद यह मामला आमानाका पुलिस थाने में पहुंचा है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। वही अन्य मामले में उरला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया था। जानकारी के मुताबिक नाबालिग के स्वजन काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर पड़ोसी मुन्नाा यादव (25) ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। स्वजन ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह घर से बाहर निकलती थी, आरोपित तंग करता था।

Related Articles

Back to top button