नर्मदापुरम में दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम: 25 सितंबर को रसूलिया, फेफरताल, ग्वालटोली क्षेत्र के रहवासियों के मन की बात

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम 25 सितंबर को रविवार को शहर के राजेश्वरी मैरिज गार्डन एसपी गेट के पास होगा। सुबह 11 बजे से सीजन का दूसरा प्रोग्राम होगा। लोग वार्ड में सड़क, सफाई, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा या अन्य मुद्दों को लेकर कोई भी समस्या या सुझाव हो तो दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम में आकर जनप्रतिनिधियों को बता सकते है।
जनता की आवाज को मंच देने के लिए दैनिक भास्कर जनप्रतिनिधियों व अफसरों को आपसे रूबरू कार्यक्रम लेकर आया है। कार्यक्रम में नगर पालिका के चुने हुए अध्यक्ष, पार्षद, राजस्व विभाग, पुलिस और बिजली विभाग के प्रतिनिधि और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे। जिनसे वार्डवासी सवाल करेंगे।
जनता सीधे कर सकेगी जनप्रतिनिधियों से सवाल
जनता की आवाज को मंच देने भास्कर पहले भी रूबरू कार्यक्रम करते रहा है। करीब 11 साल बाद जनता की मांग पर यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है। 25 सितंबर रविवार को दूसरा सप्ताह रहेगा। जिसमें जनता जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से सीधे सवाल कर पाएगी। कार्यक्रम आम जनता की आवाज को मंच देगा। जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्या या बात जनप्रतिनिधि तक पहुंचा सकेंगे। कार्यक्रम में आमजन आकर अपने जनप्रतिनिधियों से अपनी और अपने वार्ड की बात कर सकेंगे। इसमें आम जनता से आए लोग अपने जनप्रतिनिधि से सीधे सवाल कर सकेंगे। जनप्रतिनिधियों को उनके सवालों के जवाब देना ही पड़ेंगे।
Source link