पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार: पानी के विवाद के चलते सिर में लाठी मारकर की थी हत्या, दतिया कोर्ट ने भेजा जेल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Due To Water Dispute, He Was Killed With Sticks In The Head, Datia Court Sent Him To Jail
दतिया38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया के छिकाऊ गांव में पानी के विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाले बेटे को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। धीरपुरा थाना प्रभारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि, गांव छिकाऊ का रहने वाले अजय कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया था और वह अपना जुर्म कबूल कर चुका है। उसने अपने पिता रत्न कुशवाहा के सिर में डंडा मार कर हत्या की थी।
क्या था विवाद
कृष्णा शर्मा ने बताया कि अरोपी तीन भाई हैं,अजय सबसे बड़ा है जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। 17 सितम्बर की सुबह घर के पानी निकासी को लेकर दोनों पिता पुत्र में विवाद हुआ था। इस बीच गुस्साए अजय ने पिता के सिर में लाठी से बार कर दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।
ममिया ससुर के यहां जा रहा था अरोपी
घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच अरोपी की गिरफ्तारी पर दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दस हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अजय अपने ममिया ससुर के यहां जुक्षारपुर गांव में आ रहा है। इस पर पुलिस ने रास्ते में ही घेराबंदी कर आरोपी को खजूरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Source link