राहत की खबर: मप्र के 4.75 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत 6% बढ़ी, सितंबर से लागू होगी बढ़ोतरी; वेतनभाेगियों को भी राहत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Dearness Relief Of 4.75 Lakh Pensioners Of MP Increased By 6%, The Increase Will Be Applicable From September; Relief For Salaried People Too
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी
राज्य सरकार ने 4.75 लाख पेंशनर्स को मिल रही महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है। छठे वेतनमान की पेंशन पा रहे वेतनभाेगियों के लिए महंगाई राहत दर 189% और सातवां वेतनमान पा रहे पेंशनर्स/फैमिली पेंशनर्स के लिए यह राहत 22% होगी। बढ़ी दर सितंबर-2022 यानी इसी माह से देय होगी। 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को मिल रही अतिरिक्त पेंशन में भी बढ़ी महंगाई दर लागू होगी।
छठे वेतनमान वाले पेंशनर्स/ फैमिली पेंशनर्स के लिए मई माह में महंगाई राहत 174% और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत 22% स्वीकृत की गई थी। बढ़ी दर से जून माह में भुगतान प्रारंभ किया गया था। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी तथा परिवार पेंशन और असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी।
Source link