प्रेम प्रसंग में 17 वर्षीय छात्रा लापता: स्कूल के लिए घर से निकली थी छात्रा, वापस नहीं आने पर परिजनों ने कराई FIR

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Girl Had Left The House For School, The Family Lodged An FIR If She Did Not Come Back
भिंड24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल
भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। ये किशोरी 11वीं की छात्रा थी और घर से स्कूल की कहकर निकली थी। इसके बाद वापस नहीं पहुंची। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मेहगांव थाना क्षेत्र स्थित कन्या स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा गांव की रहने वाली थी। वो सोमवार को घर से पढ़ाई के लिए घर से स्कूल गई थी। शाम को जब छात्रा वापस नहीं लौटी तो परिजनों को फिक्र हुई। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की। स्कूल के शिक्षकों द्वारा समय पर जाने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसके पास कोई फोन नहीं था। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us