Chhattisgarh

कोरबा पुलिस के आठ अधिकारी कर्मचारी चुने गए कॉप आफ द मंथ

0.एसआई मयंक मिश्रा, एएसआई परमेश्वर राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह, विरेंद्र पटेल, नंद कुमार राठौर, लखन रात्रे, अभिजीत पाण्डेय एवम महिला आरक्षक शीतला उईके को मिला कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार

▪️अच्छा कार्य को पुरस्कृत और लापरवाह व अनुशासनहीन वाले पुलिसकर्मी हो रहे दंडित
▪️लापरवाह व गैर-अनुशासित 3 पुलिसकर्मी हुए निलंबित और कई के खिलाफ शिकायत पर विभागीय जांच

कोरबा,13 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा Superintendent of Police Korba संतोष सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ Cop of the Month की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

माह अगस्त 2022 में कॉप ऑफ द मंथ Cop of the Month उ. नि. मयंक मिश्रा, स.उ.नि. परमेश्वर राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक विरेंद्र पटेल,आरक्षक नंद कुमार राठौर, महिला आरक्षक शीतला उईके, आरक्षक लखन रात्रे एवम आरक्षक अभिजीत पाण्डेय को चुना गया है । उ.नि. मयंक मिश्रा को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित अभियान में प्रभावी कार्यवाही में उत्कृष्ट संपादन के लिए , स.उ.नि. परमेश्वर राठौर को चोरी के अपराधों में उत्कृष्ट निराकरण, आरक्षक प्रशांत सिंह को गुम मोबाइल की रिकवरी हेतु , आरक्षक विरेंद्र पटेल को गुंडा बदमाशों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान , आरक्षक नंद कुमार राठौर को लंबित चालान के त्वरित निराकरण हेतु , महिला आरक्षक शीतला उईके को संबंध वारंट तामीली में उत्कृष्ट कार्य हेतु , आरक्षक लखन रात्रे को निजात कार्यक्रम में जनजागरूकता हेतु , आरक्षक अभिजीत पाण्डेय चोरी की गई केबल वायर की रिकवरी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु कॉप ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया है , इनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हें माह अगस्त 2022 में कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है । इस तरह पुरस्कृत किए जाने से दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक Superintendent द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार ,जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वही अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा । विगत एक माह में अच्छा कार्य करने वाले आठ अधिकारी कर्मचारियों को नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है। वहीं लापरवाही, उद्दंडता एवम शराब पीकर ड्यूटी करने वाले तीन आरक्षकों का निलंबन के साथ कई अन्य कर्मचारियों जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार ,जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वही अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा । विगत एक माह में अच्छा कार्य करने वाले आठ अधिकारी कर्मचारियों को नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है। वहीं लापरवाही, उद्दंडता एवम शराब पीकर ड्यूटी करने वाले तीन आरक्षकों का निलंबन के साथ कई अन्य कर्मचारियों जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button