Chhattisgarh

नवाचार द्वारा विद्यार्थियों को किया जा रहा प्रेरित

धमतरी, 24 सितंबर। विद्यार्थियों को पढ़ाई की ओर प्रेरित करने एवं शाला में नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में नवाचार का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल बाजार कुर्रीडीह के व्याख्याता डा आशीष नायक ने भी विद्यार्थियों को शाला और अध्ययन, अध्यापन प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए कुछ नवाचारों को प्रारंभ करने का प्रयास किया है। प्रत्येक कक्षा से हर महीने बेस्ट स्टूडेंट आफ द मंथ का चयन किया जाएगा। चुने हुए विद्यार्थी को शालेय उपयोगी सामग्री व प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थी का चयन विभिन्न कसौटी के आधार पर किया जाएगा। जैसे शाला व कक्षा में उसकी नियमित उपस्थिति, कक्षा में पढ़ाई में अव्वल रहने व मासिक मूल्यांकन में उच्च अंक प्राप्त करना, शाला की प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेना, शाला में अनुशासन में रहना, उचित व्यवहार करना, पूर्ण शालेय गणवेश में आना ,व्यक्तिगत स्वच्छता, विभिन्न अध्ययन कौशलों में निपुणता आदि। इस कसौटी के आधार पर स्टूडेंट आफ द मंथ का चयन किया जाएगा ।

डा आशीष नायक ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा और उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होगी। इसमें एक से ज्यादा विद्यार्थियों का भी चयन किया जा सकता है। एक चुने हुए विद्यार्थियों को देखकर अगले माह के लिए अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। इसी नवाचार को प्रारंभ करते हुए अगस्त माह में कक्षा 10 वीं से पायल व कक्षा नौंवी से रेवती का चयन बेस्ट स्टूडेंट आफ द मंथ के लिए किया गया। इन विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं शालेय उपयोगी सामग्री पुरस्कार के रूप में डा आशीष नायक द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अभय राम ध्रुव ,रामनाथ ध्रुव ,कमलेश निषाद ,चुम्मन साहू, शिव कुमार नेताम ,भावना रामटेके, भागीरथी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button