निगम के विभिन्न कार्यो हेतु मेयर इन काउंसिल ने दी साढे़ 28 करोड़ रूपये की स्वीकृति

महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा 09 सितम्बर नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल के द्वारा आज निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था कार्यो, सड़क रोशनी व्यवस्था कार्यो सहित विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो के लिए आज साढे़ 28 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही मशीनों, उपकरणों, आदि की खरीदी, लीज नवीनीकरण संबंधी प्रस्ताव एवं विभिन्न कार्यो से संबंधित वार्षिक दर निर्धारित संबंधी प्रस्तावों पर भी मेयर इन काउंसिल ने अपनी मुहर लगाई।
महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष मंे मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई, बैठक में निगम के विकास व निर्माण कार्यो व विभिन्न नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो से संबंधित लगभग 03 दर्जन से अधिक प्रस्ताव स्वीकृति हेतु रखे गए, जिसमें अन्य कार्यो के साथ-साथ साढे़ 28 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो एवं साफ-सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यो से संबंधित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। एम.आई.सी. द्वारा वार्ड क्र. 21 के.सी.सी. कालेज के रास्ते घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, डब्ल्यू.टी.पी. कोहड़िया के पीछे आर.सी.सी. नाला निर्माण, टी.पी.नगर जोनांतर्गत वार्ड क्र. 03 में मस्जिद से हसदेव नदी तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, दर्री जोनांतर्गत वार्ड क्र. 51 में चौरसिया पोल्ट्री फार्म से प्रधानमंत्री आवास तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, टी.पी.नगर जोनांतर्गत पम्प हाउस अटल आवास से मैगजीनभांठा तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, निर्माणाधीन निगम के सभा भवन के सामने आर.सी.सी. नाला निर्माण, कोरबा जोन अंतर्गत एस.ई.सी.एल. मेन गेट से मुड़ापार तालाब होते हुए शारदा विहार नाला तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, टी.पी.नगर अंतर्गत इंटकवेल के सामने सी.डी.1 से सी.डी. 2 तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, वैष्णव दरबार मंदिर से मेन नाला तक आर.सी.सी. नाला निर्माण, वार्ड क्र. 15 अप्पू गार्डन से केनाल साईफन से तक आर.सी.सी. नाला निर्माण आदि कार्यो को स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट प्रदाय कार्य, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वाहन मशीन एवं उपकरण आदि का क्रय व बैकहोलोडर की  खरीदी, प्रधानमंत्री आवास बाहय विद्युतीकरण कार्य, स्वीपिंग कार्य तथा 14वें वित्त आयोग अंतर्गत तैयार कार्ययोजना से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृत किए गए है। इसके साथ ही निगम के विभिन्न कार्यो व व्यवस्थाओं हेतु वार्षिक दर का निर्धारण, दुकान आबंटन सहित अन्य प्रस्तावों को भी एम.आई.सी. ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। आज सम्पन्न एम.आई.सी. की बैठक में निगम के विभिन्न वार्डो को ठेके पर साफ-सफाई कार्य कराए जाने संबंधी प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई।
    बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सुनीता राठौर, सुरती कुलदीप, फूलचंद सोनवानी, मस्तुल सिंह कंवर, सुख सागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, रामेश्वर कंवर, अरविंद सिंह, नीलाम्बर यादव आदि उपस्थित थे।