50 रुपए के विवाद में कबाड़ व्यापारी की हत्या: हथौड़े से सिर पर हमला कर मार डाला, पहचान छिपाने पन्नी से शव जलाया

[ad_1]

भोपालकुछ ही क्षण पहले

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में कबाड़ व्यापारी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ 3 वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। विवाद 50 रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ। बताया गया कि व्यापारी को आरोपी ने 50 रुपए लेना था। जिसे वह नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोपी उसे घर के अंदर ले गया और उसका पैसा और फोन छीनकर सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पन्नी डालकर उसका शव जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भीम नगर बस्ती मजार के सामने, बल्लभ भवन में रहने वाला मोहम्मद बबलू खान (23) पुत्र अनवर खान कबाड़ बेचने-खरीदने का काम करता था। फेरी लगाकर वह कबाड़ खरीदता है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे मोहल्ले के रहने वाले कन्हैया रैकवार (44) के घर पहुंचा। उसने कन्हैया से 450 रुपए में पन्नी खरीदी। बबलू ने उसे 500 रुपए दिए। 50 रुपए कन्हैया को वापस करना थे। चेंज नहीं होने की वजह से कन्हैया आना-कानी करने लगा। इसको लेकर दोनों के विवाद हो गया।

कन्हैया ने उसे घर के अंदर बुलाया और फिर सिर पर हथौड़ी से ताड़बतोड़ वार कर दिए। इसके चलते बबलू की मौत हो गई है। इसके बाद आरोपी ने उसे जलाने का भी प्रयास किया। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए उसके ऊपर पन्नी डालकर आग लगा दी। बबलू का शव अधजली हालत में पुलिस को मिला। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

आरोपी नाले में कूदा, पीछा कर रहा आरक्षक घायल
थाना प्रभारी अरेरा हिल्स आरके सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने 25 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। करीब 12 घंटे के बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी सिरफिरा है। वह पुलिस से बचने के लिए 74 बंगले के पास नाले में कूद गया। उसका पीछा कर रहे आरक्षक अखिलेश निगम ने भी नाले में छलांग लगा दी। इससे वह घायल हो गया। करीब डेढ़ किलोमीटर नाले में चलने के बाद आरोपी रायसेन रोड की ओर भाग निकला। वापस वह जिंसी चौराहा के पास पहुंचा। इस बीच उसे भनक लग गई कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ऐसे में वह बस में बैठकर रायसेन की तरफ जा रहा था। बिलखिरिया इलाके में रविवार तड़के पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। आरोपी के घर में उसकी पत्नी और 5 लड़कियां हैं। वर्ष 2014 में भी टीटी नगर पुलिस ने उसे हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

घर के पास गंदगी का अंबार
कन्हैया रैकवार पन्नी बीनने का काम करता था और फिर उसे बेच देता था, इसके अलावा यदि उसे मरे हुए कुत्ते या सड़ा हुआ गोश्त भी मिलता था, तो उसे अपने घर ले आता था और उन्हें घर के सड़क पर रख देता था। पुलिस उसके घर पहुंची तो गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिस हथौड़ी से उसने हत्या की है, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

काफी शांत स्वभाव का था बबलू
परिजनों के बताया कि चार भाइयों में बबलू तीसरे नंबर का लड़का था। सभी भाई अपना-अपना काम करते हैं। बबलू कबाड़ का काम करके अच्छा कमा लेता था। शनिवार को 50 रुपए के लिए दोनों में बहस हो गई। इसके बाद कन्हैया ने बबलू का फोन और मोबाइल छीन लिया। बबलू पर हथौड़े से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से बबलू वहीं गिर गया और कन्हैया मौके से फरार हो गया। परिवार वालों का कहना कि बबलू का किसी से कोई विवाद नहीं था काफी शांत स्वभाव का था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button