वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार संबंधित दिया गया आवश्यक प्रशिक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज प्रातः नौ बजे से जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में वाहन चालकों के लिये प्राथमिक उपचार संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न थाना/चौकी तथा जिले के राजपत्रित अधिकारियों के साथ कार्यरत 31 की संख्या में वाहन चालक उपस्थित हुये। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला अस्पताल में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा बलौदाबाजार द्वारा आयोजित किया गया था , जिसमें वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार सहायता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक उपचार संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वाहन चालकों को वाहन चालन के साथ-साथ किसी आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार प्रदान करने की जानकारी आवश्यक है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में किसी मरीज के लिये प्रारंभ के कुछ पल अत्यंत महत्वपूर्ण होते है।
इन्हीं प्रारंभिक पलों में यदि मरीज को तात्कालिक प्राथमिक उपचार मौके पर ही प्रदान कर दिया जाये , तो उसके जल्दी ठीक होने एवं जीवन रक्षा की संभावना का प्रतिशत काफी बढ़ जाता है। उक्त तथ्य को दृष्टिगत रखते हुये वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि किसी आकस्मिक अथवा तात्कालिक स्थिति में किसी मरीज का प्राथमिक उपचार किस प्रकार से किया जा सकता है , जिससे उसके उचित ईलाज एवं उसके जल्दी ठीक होने में सहायता मिल सके।